• Mon. Dec 1st, 2025

उत्तराखंड:बीटेक की छात्रा ने फंदे से लटक कर दी जान,परिजनों में कोहराम पुलिस जांच में जुटी

Share this

ख़बर काशीपुर से

प्रभु विहार कॉलोनी में बीटेक की छात्रा ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के के कारण पर परिवार फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहा है। पुलिस के अनुसार कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मानपुर रोड स्थित प्रभु विहार कॉलोनी निवासी स्व.सतपाल सिंह की बेटी निशा (22) अपनी विधवा मां सुरेंद्र कौर के साथ रह रही थी। शनिवार को उसने अज्ञात कारणों के चलते मकान के ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में पंखे में चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

निशा की मां सुरेंद्र कौर ने बताया उनके पति का लगभग 20 वर्ष पहले स्वर्गवास हो गया है। वह स्वयं रोडवेज बस स्टेशन के पास खाने का ढाबा चलाती हैं। बताया घर पर वह और उनकी बेटी ही रहती हैं। जबकि बड़ी बेटी प्रीति पत्नी कपिल सक्सेना कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहती है। रात लगभग साढ़े दस बजे वह ढाबे से आई तब सब कुछ ठीकठाक था। कुछ समय बाद वह अपने ऊपर कमरे में सोने चली गई और वह घर का कामकाज निपटा कर नीचे कमरे में सो गई।

आज सुबह जब लगभग साढ़े नौ बजे तक उनकी बेटी निशा नहीं उठी और न कोई चहल पहल हुई। तब उन्होंने उसके मोबाइल नंबर पर नीचे कमरे से ही फोन लगाया तब वह स्विच ऑफ आया। जिस पर वह स्वयं ऊपर कमरे में आई और बंद कमरे का दरवाजा खटखटाया और हल्का जोर लगाया तो दरवाजा खुल गया। कमरे का नजारा देखकर उनकी चीख निकल गयी, बेटी पंखे पर चुन्नी के फंदे से लटकी हुई थी। तब उन्होंने आनन-फानन घर के पास में रह रहे अपने बेटी-दामाद को फोन कर बुलाया और आसपास पड़ोस में सूचना दी। तब लोगों ने उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंचे कटोराताल चौकी प्रभारी नवीन बुधानी व कोतवाली से पहुंचे एसआई प्रदीप पंत ने घटनाक्रम की परिजनों से जानकारी जुटाई और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। मां और बढ़ी बहन प्रीति का रो-रो कर बुरा हाल था। परिजनों के मुताबिक वह ऋषिकेश से बीटेक की पढ़ाई कर रही थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते वह ऑनलाइन पढ़ाई कर रही थी। बीते कुछ दिन पहले ही उसने ऑनलाइन पेपर भी दिए थे। 

Share this

By admin

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में उत्तराखंड के प्रति अपने विशेष स्नेह को प्रकट करते हुए राज्य में विंटर टूरिज्म, साहसिक खेलों, वेडिंग डेस्टिनेशन की संभावनाओं का उल्लेख करते हुए, देशवासियों से सर्दियों के सीजन में हिमालय की वादियों का अनुभव लेने की अपील की है।
एशियाई खेलों में भारत के रिकॉर्ड 107 पदकों पर सीएम ने जताया गर्व
मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड संपूर्ण भारत के नागरिकों के लिए आस्था, विश्वास और संस्कृति का पवित्र केंद्र है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed