• Sat. Jan 11th, 2025
Share this

 

सीएम धामी के प्रयास से ही पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी अपने भाई के साथ पर्चा वापस ले लिया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की रणनीति के प्रयास निकाय चुनाव में पुरे प्रदेश मे रंग लाने लगे हैं।
ऊधम सिंह नगर की नगर पंचायत नानकमत्ता अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी प्रेम सिंह टूरना और काबल सिंह की पत्नी मंजीत कौर के समक्ष चुनाव मैदान में कोई नहीं है। ऐसे में यह दोनों प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय है। सीएम के प्रयास से ही पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी अपने भाई के साथ पर्चा वापस ले लिया।

उन्होंने निर्दल प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र जमा किए थे।
नानकमत्ता पंचायत अध्यक्ष पद कांग्रेस से सुखविंदर सिंह, भाजपा से प्रेम सिंह दूरना और निर्दल से मनोज कुमार ने नामांकन पत्र जमा किए थे। मंगलवार और बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच में कांग्रेस प्रत्याशी सुखविंदर का पर्चाखारिज हो गया तो चुनाव मैदान मेंदो लोग रह गए। गुरुवार को निर्दल प्रत्याशी मनोज ने पर्चा वापस ले लिया तो टूरना के विरुद्ध चुनाव मैदान में कोई प्रत्याशी नहीं बचा। इसी तरह दिनेशपुर पंचायत अध्यक्ष पद चार भाजपा से मंजीत कौर सहित चार लोगों ने नामांकन पत्र जमा किए थे। हालांकि इस पद पर कांग्रेस का कोई प्रत्याशी नामांकन नहीं भर पाया था। नामांकन पत्रों की जांच में मंगलवार को निर्दल प्रत्याशी बबली गोस्वामी का पर्चा निरस्त हो गया था। चुनाव मैदान में तीन रह गए थे। इनमें गुरुवार को निर्दल मंदीप कौर व हरप्रीत कौर ने पर्चा वापस ले लिया। अब चुनाव मैदान में भाजपा प्रत्याशी मंजीत कौर अकेली रह गईं। इस प्रकार नानकमत्ता और दिनेशपुर नगर
पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा के दोनों प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय है। हालांकि इसकी घोषणा 25 जनवरी को मतगणना के बाद की जाएगी।

सीएम ने निकाय चुनाव फतह करने के लिए शतरंज की ऐसी चाल चली कि मतदान से पहले ही नानकमत्ता व दिनेशपुर पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा की जीत तय है। रुद्रपुर नगर निगम मेयर सीट फतह करने के लिए ऐसी रणनीति बनाई कि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी अपने भाई संजय ठुकराल के साथ पर्चा वापस ले लिया। सीएम की चुनाव फतह करने की रणनीति के प्रयास सफल दिखने लगे हैं। इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़गया है। आपको बता दे मतदान 23 जनवरी को होगा। सीएम की रणनीति के तहत प्रत्याशियों को भाजपा कार्यकर्ता जिताने में जुटे हैं।

Share this

By admin

प्रेमनगर चिकित्सालय में चाइल्ड आईसीयू रैम्प,पानी टंकी मरम्मत, गार्ड्स रूम, कैन्टीन, निर्माण विद्युत संयोजन कार्य गतिमान.
हम अपने कार्यकर्ता के दम पर अधिक से अधिक मतों को प्राप्त करते हुए कई चुनावों को जीते हुए आ रहे हैं : विधायक उमेश शर्मा काऊ  
बाबा केदारनाथ धाम का दिव्य और भव्य निर्माण कार्य हुआ है। शहरों से ग्रामीण क्षेत्रों तक हर क्षेत्र में विकास कार्यों को आगे बढ़ाया गया है

You missed