Share this
‘अभिनव’ पर धामी का भरोसा भी ‘अभिनव’
सूचना समेत अन्य अहम विभागों का दिया जिम्मा
1996 बैच के अफसर के अभी एडीजी का प्रभार
इससे पहले दीपम भी रहे हैं सीएम के अपर सचिव
देहरादून।
धाकड़ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अफसरों के फेरबदल की प्रक्रिया में ईमानदार आईपीएस अफसर अभिनव कुमार पर भरोसा जताया है।
बता दे कि साल 1996 बैच के दमदार और अपनी कार्यशैली से अपनी विशेष पहचान बनाने वाले
ईमानदार आईपीएस अफसर अभिनव कुमार को सीएम धामी ने अपना विशेष प्रमुख सचिव बनाने के साथ ही सूचना समेत अन्य अहम विभाग दिए हैं।
धामी ने जब लगभग आठ माह पहले मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी थी। तो उस समय भी धामी ने अपने निजी स्टाफ में ईमानदार आईपीएस अभिनव को बतौर अपर प्रमुख सचिव तैनात किया था। उस समय अभिनव के पास पुलिस मुख्यालय में एडीजी का प्रभार भी था।
अब फिर चुनाव के बाद फिर मुख्यमंत्री बनने पर पुष्कर ने अपने दफ्तर का स्टाफ तय करने में भले हीं कुछ समय लिया हो पर जब अफसरों के नाम सामने आए तो ईमानदार आईपीएस अभिनव का नाम भी उसमें शामिल था।
पुष्कर ने अभिनव को इस बार अपना विशेष प्रमुख सचिव बनाया है। साथ ही सूचना, खेल और युवा कल्याण जैसे अहम विभाग का जिम्मा भी दिया है। यह इस बात का साफ संकेत है कि सीएम धामी ने आईपीएस अफसर अभिनव पर अपना भरोसा जताया है
बता दे कि ईमानदार आईपीएस अभिनव के पिछले कार्य़काल के कामों को सीएम धामी ने सरकार और राज्यहित में माना है।
कुल मिलाकर कह सकते हे ईमानदार टीम के साथ धामी करने जा रहे हे सिर्फ और सिर्फ राज्य हित के लिये दमदार काम और धाकड़ लेंगे फैसले