• Mon. Dec 1st, 2025

ज्ञापन सौंपने पहुंचे अमित, शिवानी, अनिल, रक्षा, अंकित समेत कई युवा    

Share this

 

ज्ञापन सौंपने पहुंचे अमित, शिवानी, अनिल, रक्षा, अंकित समेत कई युवा

 

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा हाल ही में आयोजित की गई स्नातक स्तरीय परीक्षा में आयी शिकायतों के मध्यनजर इस परीक्षा में सम्मिलित जनपद रुद्रप्रयाग के प्रतिभागी परीक्षार्थियों द्वारा जिला अधिकारी रुद्रप्रयाग को सौंप कर उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा-2025 का परिणाम शीघ्र घोषित करने एवं परीक्षा निरस्त न किए जाने का अनुरोध किया है।

इन परीक्षार्थियों ने अपने ज्ञापन में निवेदन किया है कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिनांक 21 सितम्बर 2025 को आयोजित स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा जनपद रुद्रप्रयाग में पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई थी। जनपद के समस्त परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने बिना किसी व्यवधान के परीक्षा दी, परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु जिला प्रशासन द्वारा कड़े प्रबंध किए गए थे, जिनमें मेटल डिटेक्टर से चेकिंग, पुलिस बल की तैनाती, तथा कक्ष निरीक्षण आदि शामिल थे। हम सभी अभ्यर्थियों ने निष्पक्ष परीक्षा प्रक्रिया का अनुभव किया।

उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि परीक्षा उपरांत कुछ भ्रामक समाचारों एवं अपने निजी स्वार्थ से कुछ व्यक्तियों द्वारा परीक्षा की छवि को धूमिल किया जा रहा है। यह कृत्य न केवल हम अभ्यर्थियों के परिश्रम के साथ अन्याय है बल्कि हमारे भविष्य को भी संकट में डालने वाला है।

सभी परीक्षार्थियों स्पष्ट तौर कहा है कि जनपद रुद्रप्रयाग में यह परीक्षा पूर्ण पारदर्शी एवं नकलविहीन रही। अब परीक्षा को निरस्त करना लाखों अभ्यर्थियों की मेहनत पर पानी फेरने जैसा होगा। अभ्यर्थियों द्वारा आयोग और राज्य सरकार पर पूरा विश्वास व्यक्त करते हुये कहा गया है कि SITजांच से सत्य की पुष्टि हो जाएगी।

उन्होंने विनम्रता के साथ निवेदन किया है कि उक्त परीक्षा को निरस्त न किया जाए तथा आयोग को शीघ्र उत्तरकुंजी एवं परिणाम घोषित करने हेतु कहा जाये एवं निष्पक्ष जांच प्रक्रिया में केवल दोषियों पर ही कार्यवाही हो, निर्दाेष अभ्यर्थियों का भविष्य सुरक्षित रखा जाए।

ज्ञापन देने वालों में अमित चमोली, अनिल बिष्ट, संदीप रावत, शिवानी मलासी, आशा गैरोला, मोहित, श्रुति, अंकित कंडारी, रक्षा डंगवाल आदि शामिल हैं।

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *