मुख्यमंत्री धामी द्वारा भेंट किए गए उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्र हुड़के को बहुत उत्साह से बजाते दिखे प्रधानमंत्री मोदी

<

इशारों-इशारों में विपक्ष पर करारा प्रहार कर गए सीएम धामी

मुख्यमंत्री धामी के अपने संबोधन के लिए जाते समय प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री का स्नेह से हाथ पकड़ कर अपने सामने से संबोधन देने के लिए पोडियम पर जाने को कहा

मुख्यमंत्री धामी द्वारा भेंट किए गए उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्र हुड़के को बहुत उत्साह से बजाते दिखे प्रधानमंत्री मोदी

जातियों में बांटने वाली विपक्ष की स्लीपर सेल से जनता को रहना होगा सावधान : सीएम धामी

मोदी जी जोड़ने की बात करते हैं, जबकि विपक्ष देश को बांटने पर आमादा है -:सीएम धामी

मोदी : अटक से कटक तक और कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रहे हैं, जबकि विपक्ष उत्तर और दक्षिण के नाम पर देश का बंटवारा कर रहा है- सीएम धामी

मोदी जी की ना खाऊंगा ना खाने दूँगा की नीति से परेशान होकर बना है इंडी एलाइंस :सीएम धामी

 

इशारों-इशारों में विपक्ष पर करारा प्रहार कर गए सीएम धामी

 

मुख्यमंत्री धामी के अपने संबोधन के लिए जाते समय प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री का स्नेह से हाथ पकड़ कर अपने सामने से संबोधन देने के लिए पोडियम पर जाने को कहा

मुख्यमंत्री धामी द्वारा भेंट किए गए उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्र हुड़के को बहुत उत्साह से बजाते दिखे प्रधानमंत्री मोदी

जातियों में बांटने वाली विपक्ष की स्लीपर सेल से जनता को रहना होगा सावधान : सीएम धामी

मोदी जी जोड़ने की बात करते हैं, जबकि विपक्ष देश को बांटने पर आमादा है -:सीएम धामी

मोदी : अटक से कटक तक और कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रहे हैं, जबकि विपक्ष उत्तर और दक्षिण के नाम पर देश का बंटवारा कर रहा है- सीएम धामी

मोदी जी की *ना खाऊंगा ना खाने दूँगा* की नीति से परेशान होकर बना है इंडी एलाइंस :सीएम धामी

 

आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार, आतंकियों को घर में घुसकर मारा जाता है’, ऋषिकेश में बोले पीएम मोदी
उत्तराखंड के ऋषिकेश में कमजोर और अस्थिर सरकार के नुकसान गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा,’जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है, तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया है. जब भारत में कमजोर और अस्थिर सरकारें थीं, तब भारत में आतंकवाद ने पैर पसार लिए थे.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है. इसलिए आतंकियों को घर में घुसकर मारा जाता है. ये गूंज इसलिए है. क्योंकि देश के लोगों ने पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार का काम देखा है. आज देश में ऐसी सरकार है, जिसने बीते 10 सालों में भारत को पहले के मुकाबले कई गुना मजबूत कर दिया है.’

कमजोर और अस्थिर सरकार के नुकसान गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा,’जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है, तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया है. जब भारत में कमजोर और अस्थिर सरकारें थीं, तब भारत में आतंकवाद ने पैर पसार लिए थे. कांग्रेस की कमजोर सरकार सीमाओं पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बना पाई. आज पूरी सीमा पर आधुनिक सड़कें बन रही हैं. आधुनिक सुरंगें बन रही हैं.’

पीएम मोदी ने आगे कहा,’हमारी सरकार उत्तराखंड के सामर्थ्य का लगातार विस्तार करने में जुटी है. इसमें बहुत बड़ी भूमिक पर्यटन, यात्रा और यात्रा धामों की है. ऋषिकेश आसपास के कई राज्यों और वहां के लोगों के लिए पर्यटन का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र है. एक जमाना था, जब योग की पूरी दुनिया में धूम नहीं थी. तब भी दुनिया के कई लोग योग के लिए ऋषिकेश आया करते थे.’