बोले मोदी उत्तराखंड के युवा लोकप्रिय मुख्यमंत्री भाई पुष्कर सिंह धामी जी, उत्तराखंड के सारे सपने और संकल्प पूरे होंगे..

<

पीएम मोदी ने 4200 करोड रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, फिर कहा अगला दशक उत्तराखंड का दशक होने वाला है। ऐसा मेरा विश्वास है

यहा धामी सरकार लगातार काम कर रही है हम पूरी ईमानदारी और समर्पण भाव से एक ही लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं अगला दशक उत्तराखंड का दशक होगा

बोले मोदी उत्तराखंड के युवा लोकप्रिय मुख्यमंत्री भाई पुष्कर सिंह धामी जी, उत्तराखंड के सारे सपने और संकल्प पूरे होंगे..

 

पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं जहां गया, वहां मुझे अपार समर्थन मिला। बहनों ने अद्भुत स्नेह दिया। ऐसा दृश्य शायद ही किसी ने देखा हो। मैं जब भी उत्तराखंड आता हूं, देवभूमि का आशीर्वाद मुझे मिलता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ में 4200 करोड रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का सामर्थ्य अद्भुत है, अतुलनीय है। निश्चित तौर पर अगला दशक उत्तराखंड का दशक होने वाला है। ऐसा मेरा विश्वास है। मैंने यह विश्वास बाबा केदार के चरणों में बैठकर जताया था। आज मैं आदि कैलाश के चरणों में बैठकर आया हूं और फिर से उसी विश्वास को दोहराता हूं। आपके जीवन को आसान बनाने के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। हम पूरी ईमानदारी और समर्पण भाव से एक ही लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं।

पीएम मोदी ने संसद के दोनों सदनों से पास किए गए महिला आरक्षण बिल का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में देश बदल रहा है। हाल ही में देश ने लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। दशकों से लंबित ये काम आपका भाई और आपका बेटा कर पाया है। उस समय में भी यहां की बहनों ने बहुत सारी चिट्ठियां भेजीं। पीएम ने कहा कि यहां आने से पहले मुझे पार्वती कुंड और जोगेश्वर धाम में पूजा अर्चना करने का सौभाग्य मिला। मैंने हर देशवासी के अच्छे स्वास्थ्य और विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करने के लिए आशीर्वाद मांगा। मैंने प्रार्थना की कि उत्तराखंड के सारे सपने और संकल्प पूरे हों। पीएम ने कहा कि इस मानसखंड में बागेश्वर, बैजनाथ, नंदा देवी, गोलू देवता, पूर्णागिरी, कसार देवी, कैंची धाम, कटारमल, नैनादेवी, नानकमत्ता, रीठासाहिब जैसे अनेकों देव स्थलों की श्रृखंला का वैभव मैजूद है। राष्ट्र रक्षा और आस्था की इस तीर्थभूमि पर आकर मैं धन्य हो जाता हूं।
वही मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी का उत्तराखण्ड आगमन पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया। माननीय प्रधानमंत्री जी का यह दौरा ऐतिहासिक है जो प्रदेश के आध्यात्मिक पर्यटन को एक नई पहचान प्रदान करेगा और सशक्त व समृद्ध उत्तराखण्ड के विजन को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा