श्री गुरु राम राय स्कूल ऑफ पैरामैडिकलसाइंसेज़ में रही गीत संगीत की धूम

<

श्री गुरु राम राय स्कूल ऑफ पैरामैडिकलसाइंसेज़ में रही गीत संगीत की धूम

 

 

शानदार प्रस्तुतियों के बीच विश्व एंटीमाइक्रोबियल जागरूकता सप्ताह का समापन

 

 

विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

 

 

 

देहरादून।

 

 

 

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ पैरामैडिकल साइंसेज़ के माइक्रोबायलॉजी एवम् मेडिकल लैब टैक्नोलॉजी विभाग के द्वारा विश्व एंटीमाइक्रोबियल जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। 18 से 23 नवम्बर के बीच विश्व भर में एंटीमाइक्रोबियल जागरूकता सप्ताह मनाया जाता है। सप्ताह भर तक चले आयोजन  में छात्र-छात्राओं ने क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता एवम् अन्य जागरूकता कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। बुधवार को इस कार्यक्रम के समापन समापन अवसर पर गीत संगीत की धूम रही। देर शाम तक छात्र-छात्राओं पर बॉलीवुड, गढ़वाली, पंजाबी, हिमाचली धुनों का सुरूत चढ़ा रहा।

बुधवार को कार्यक्रम का शुभारंभ श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की सेंटर लैब डायरेक्टर डॉ डिंपल रैना, एसजीआरआर स्कूल ऑफ पैरामैडिकल साइंसेज की डीन डॉ मालविका सिंह एवम् विभागाध्यक्ष माइक्रोबायलॉजी एवम् मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ नेहा चौहान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया। बीपीटी द्वितीय वर्ष की छात्रा अंजलि ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया।

डॉ मालविका सिंह कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2022 का थीम प्रिवेंटिंग एंटीमाइक्रोवियल रेजिस्टैंस निर्धारित किया है। थीम के बारे में समझाते हुए कहा कि माइक्रोव मानव शरीर में बीमारी पहुंचाने का काम करते हैं, उन्हांेने इस विषय पर मेडिकल, वैज्ञानिक व सैद्धांतिक पक्ष को रेखांकित करते हुए महत्वपूर्णं जानकारियां सांझा की।

बीएमएलटी प्रथम वर्ष की छात्रा अदिति, कविता, भारती, पलक, कुसुम, साक्षी, वंदना, ऑचल ने हिमाचली गीत नॉटी नॉटी और गढ़वाली गीत पर मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। बीएमआरटी द्वितीय वर्ष के छात्र सर्वेश मोहन और साक्षी डोभाल ने बॉलीबुड गीतों पर आकर्षक नृत्य कर दर्शकों की भरपूर तालियां बटौरी। क्विज प्रतियोगिता अमन राणा, साक्षी उनियाल, रीतु बुटोला, प्रांशू कुकरेती और सुबेंदू मिश्रा की टीम अव्वल रही। वाद विवाद प्रतियोगिता में वेदांग सती और देवांश को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में अनिका, तनु राठौर, साक्षी और स्वाती नेगी की टीम ने बाजी मारी। कार्यक्रम को सफल बनाने में निशा ध्यानी, दिव्या चौहान, निवेदिता का विशेष सहयोग था।