श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रीयड्रॉप रो बॉल प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

<

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रीयड्रॉप रो बॉल प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

 

 

देहरादून।

 

 

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रीय ड्रॉप रो बॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर विश्वविद्यालय व उत्तराखण्ड राज्य का नाम रोशन किया है।  उत्तराखण्ड की टीम में शामिल श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की छात्राओं ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ उदय सिंह रावत व कुलसचिव डॉ आर.पी.सिंह ने टीम सदस्यों को बधाई व शुभकमानाएं दीं। यह जानकारी टीम के कोच विजय नेगी ने दी।

कोच विजय नेगी ने बताया कि हरिद्वार में आयोजित राष्ट्रीय ड्रॉप रो बॉल प्रतियोगिता में देश के 22 राज्यों की टीमों ने प्रतिभाग किया। एसजीआरआर विश्वविद्यालय की निशा राणा, मुस्कान लहरी, नीतू और मौसम कुमारी ने ब्रॉज मैडल जीतकर एसजीआरआर विश्वविद्यालय व उत्तराखण्ड राज्य का परचम लहराया है। सोमवार को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में फेकल्टी सदस्यों छात्र-छात्राओं ने पदक विजेताओं को बधाई देकर हौंसलाफजाई की।