मतदान सम्पन्न होने के बाद भाजपा कार्यालय पहुचे सीएम धामी ने मनाया जश्न

<

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गई है। इस बार 2022 विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश के करीब 65 फ़ीसदी मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। तो वही 14 फरवरी को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद 15 फरवरी को भाजपा कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीत का जश्न मनाया। यही नहीं, मुख्यमंत्री के भाजपा कार्यालय पहुंचने के बाद ढोल नगाड़ों के साथ सीएम धामी का स्वागत किया गया और इस दौरान सीएम धामी ढोल नगाड़ों पर थिरकते नजर आए।

हालांकि, 10 मार्च को मतगणना होगा जिसके बाद इस चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। उससे पहले दिन अपनी जीत को लेकर आश्वस्त भाजपा संगठन 60 पार का दावा कर रही है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस चुनाव के जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। ही नहीं सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो गई है ऐसे में अब सभी को 10 मार्च का इंतजार है।