मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कार्यकर्ताओं ने कंधे पर उठाकर पहुंचाया मंच तक

<

लक्सरः उत्तराखंड प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में राजनीति को लेकर चुनाव प्रचार तेज हो रहा है। इसी के मद्देनजर सभी पार्टियां अपने-अपने अंदाज में मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रही हैं। वही भाजपा ने भी अपने अंदाज में वोट मांगे और मतदाताओं से वोट की अपील की। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल विजय संकल्प सभा को संबोधित किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लक्सर पहुंचे। जहां उन्होंने पीएम मोदी की वर्चुअल विजय संकल्प सभा से पहले जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी संजय गुप्ता के पक्ष में वोट देने की अपील की। लक्सर में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल संवाद को सुना। पीएम मोदी ने अपने संवाद में कहा कि उत्तराखंड से उनका गहरा नाता रहा है। बीजेपी सरकार ने कई योजनाओं पर काम किया है।

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार को भी घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने उत्तराखंड में मात्र 4 करोड़ रुपए लगाए और जब साल 2014 में हमारी सरकार आई तो सबसे पहले ऋषिकेश-कर्णप्रयाग लाइन का काम शुरू किया, राज्य में कांग्रेस की सरकार होने की वजह से उस पर ब्रेक लग गया। जब साल 2017 में डबल इंजन की सरकार आई तो करीब 5 हजार करोड़ से रेलवे लाइन पर कार्य किया है। अब तेजी से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने उत्तराखंड को गिराने का काम किया है, न की उठाने का। वहीं, लक्सर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल रैली में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। जहां उन्होंने चुनावी हुंकार भरते हुए अपने संबोधन में लक्सर बीजेपी प्रत्याशी संजय गुप्ता के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस बार उत्तराखंड में बीजेपी 60 सीटें पार करेगी। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाली 14 फरवरी को फिर से बीजेपी प्रत्याशियों को जिताएं।