खबर भीमताल से
गुरुवार को नौकुचियाताल मार्ग स्थित एक होटल के पास साथियों के साथ खेल रहे एक आठ वर्षीय बालक को अज्ञात कार सवार उठाकर ले गए। सूचना के बाद क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। बच्चे के गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन बालक का पता नहीं चल पाया। जिसके बाद देर शाम परिजनों ने पुलिस को मामले में कार्रवाई के लिए तहरीर दी है।
पुलिस के अनुसार कुंदन (8) पुत्र प्रदीप निवासी पांखरहा थाना और पोस्ट पांकी जिला पलामू झारखंड बृहस्पतिवार दोपहर डेढ़ बजे अपने साथियों के साथ खेल रहा था। बच्चों ने पुलिस को बताया कि एक सफेद रंग की कार में दो लोग आए और कार में गाना बज रहा था। गाने को सुनकर कुंदन भी कार के पास पहुंचा और डांस करने लगा। इतने में एक व्यक्ति कार से उतरा और कुंदन को कार में बैठा लिया। इसके बाद वह लोग उसे लेकर चले गए। इसकी सूचना बच्चों ने पास में काम कर रहे अपने परिजनों को दी।
मामले में एसआई राजेश मिश्रा ने बताया कि उन्हें परिजनों ने घटना की सूचना शाम सात बजे दी, जिसके बाद वह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बताया कि आसपास के सभी थानों को भी सूचना दे दी है।
परिजनों ने बताया कि कुंदन कहीं भी गाने बजते हैं तो वह नाचने लग जाता है। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वहीं क्षेत्र के लोग बच्चे के अपहरण की बात कह रहे है।