श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में नेशनल स्पोर्टस चैम्पियनशिप का शानदार उद्धाटन,देश के सोलह राज्यों के 600 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा।

<

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में नेशनल स्पोर्टस चैम्पियनशिप का शानदार उद्धाटन

– देश के सोलह राज्यों के 600 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा।

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रांगण में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय व नेशनल स्पोर्टस एण्ड फिजिकल फिटनेस बोर्ड के द्वारा संयुक्त रूप से 01 से 03 अक्टुबर 2021 तक आयोजित किया जा रहा है। इस चैम्पियनशिप के लिए देश भर के सोलह राज्यों की विभिन्न टीमें देहरादून पहुॅंची हैं। यह जानकारी देते हुए नेशनल स्पोर्टस एण्ड फिजिकल फिटनेस बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव प्रो0 डॉं0 सन्दीप भल्ला ने बताया कि तमिलनाडु, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, केरल, छतीसगढ़, झारखण्ड, अरूणाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, असम, उड़़ीसा, उत्तराखण्ड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों की टीमों से 600 से अधिक महिला व पुरूष खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए पहुॅंच चुके हैं।
यह चैम्पियनशिप श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री महंत देवेन्द्र दास जी महाराज के आर्शीवाद व कुलपति प्रो0 डॉं0 यू0एस0 रावत के मार्गदर्शन में करवाई जा रही है।

 

आज दिनांक 02 अक्टुबर 2021 को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के सभागार में नेशनल स्पोर्टस चैम्पियनशिप का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
उद्घाटन समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, विशिष्ट अतिथि आयोजन समिति सदस्य क्रिशन कुमार गुप्ता, प्रो0 डॉं0 सन्दीप भल्ला, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर मनोज चन्द्र तिवारी व समन्वयक आर0पी0 सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया गया। सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने अपने अभिभाषण में कहा कि वह स्वयं एक खेल प्रेमी है व उन्होंने उत्तराखण्ड पहुॅंचने वाले देश भर के खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने देश भर से आये खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने इस नेशनल स्पोर्टस चैम्पियनशिप के सफल आयोजन के लिए श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय व नेशनल स्पोर्टस एण्ड फिजिकल फिटनेस बोर्ड की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इसके उपरान्त श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ह्यूमेनिटी एण्ड सोशल साइंसेज़ के संगीत विभाग की ओर से डॉं0 प्रिया पांडे के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति करके समा बांधा।
स्कूल ऑफ ह्यूमेनिटी एण्ड सोशल साइंसेज़ की डीन प्रो0 डॉं0 सरस्वती काला, विभागाध्यक्ष योगा डॉं0 कंचन जोशी, डॉं0 अनिल थपलियाल, बिजेन्द्र एवं सविता काला के सहयोग से छात्र-छात्राओं ने योग के अद्वितीय प्रदर्शन के द्वारा सभी का मन मोहा।
धन्यवाद ज्ञापन नेशनल स्पोर्टस एण्ड फिजिकल फिटनेस बोर्ड के सादत अली खान के द्वारा दिया गया।
इस नेशनल स्पोर्टस चैम्पियनशिप में एथलेटिक्स, क्रिकेट, कब्बड़ी, योगा, बैडमिंटन, टेबलटेनिस, वॉंलीवॉंल, कुश्ती, हैंडबॉल, शतरंज, स्केटिंग, बॉक्सिंग, ताईक्वांडो, कराटे, आर्चरी, फुटबॉल आदि खेलों को शामिल किया गया है। यह मुकाबले 10 से 14 वर्ष आयु वर्ग, 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग, 18 से 20 वर्ष आयु वर्ग व 20 से 30 वर्ष के आयु वर्ग के महिला व पुरूष खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग करवाये जायेंगे। सभी विजेता खिलाड़ियों को क्रमशः स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक व मैरिट सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जायेगा व सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जायेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 डॉं0 दीपक साहनी, समन्वयक प्रो0 डॉं0 मालविका कांडपाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रो0 डॉं0 मनोज गहलोत, एन0एस0एस0 समन्वयक डॉं0 मीनाक्षी भट्ट व नेशनल स्पोर्टस व फिजिकल फिटनेस बोर्ड की आफिस सेक्रेटरी पूजा कुमारी, कोच सबरी गणेश, शिव कुमार, गणेश थापा, प्रेम कुमार, कमल कुमार, तुरेन्द्र सिंह, निखिलेन्द्र सिंह, सतपाल सिंह, रवि भण्डारकर, सुमित कुमार, सौरभ चौधरी, विनोद कुमार, बाबर खान, शैलेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, प्रयास कुमार, राम कुमार गुरूंग, सेल्विन फर्नान्डिस, मनोज कुमार, राजन कुमार, दोंगचे पीटर, सत्य रावत व हिमांशु रावत का विशेष सहयोग रहा।